Motihari: ढाका में सुबह से शाम तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

28 अगस्त को नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के तहत आगमन के दरम्यान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी वाहनों का ढाका में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया हैं.

By HIMANSHU KUMAR | August 27, 2025 6:25 PM

Motihari: सिकरहना. 28 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष लोकसभा सह सांसद राहुल गांधी के सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र में वोटर अधिकार यात्रा के तहत आगमन के दरम्यान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी वाहनों का ढाका में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया हैं. एसडीओ साकेत कुमार ने बताया कि 28.08.2025 को प्रातः 7:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक ढाका शहर (नगर परिषद ढाका) में भारी/बड़े वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे. इसके लिए कई जगहों पर ड्रॉप गेट व बैरियर लगाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है