Motihari : रोगी कल्याण समिति की बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई.

By HIMANSHU KUMAR | December 7, 2025 4:26 PM

केसरिया. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की व्यापक समीक्षा की गई. शुद्ध पेयजल, दवाओं की उपलब्धता, साफ–सफाई और अस्पताल संचालन से जुड़े अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिसमें पुराने बकाया बिलों का भुगतान, चिकित्सकीय कक्ष को सुदृढ़ करना, आरओ (पानी शुद्धिकरण) व्यवस्था उपलब्ध कराना प्रमुख रहा। इसके साथ ही आरकेएस सदस्यों द्वारा अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. बैठक में बीडीओ कुमुद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूजा, डॉ. उदय कुमार, उप प्रमुख पति आनंद सिंह, मनोज पासवान, गुड्डी देवी, महेश पाठक, स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज कुमार एवं एएनएम श्रीकान्ति देवी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे. बैठक के दौरान आम सहमति बनी कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी सदस्य समन्वय के साथ कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है