Motihari : पतौरा में प्रेमी युगल की पिटाई मामले में आठ हिरासत में
पतौरा लाला टोला वार्ड नंबर नौ में एक प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.
-आभूषण छीनने का भी लगाया आरोप मोतिहारी. मुफसिल थाना क्षेत्र के पतौरा लाला टोला वार्ड नंबर नौ में एक प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. उनके आभूषण आदि भी छीन लिया. इस मामले में प्रेमी ने गांव के 37 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पतौरा लाला टोला वार्ड नौ के राजेश्वर कुमार ने पुलिस को बताया कि अपने गांव में स्वजातीय एक लड़की से एक वर्ष पूर्व से प्यार करता हूं, लेकिन जबरदस्ती उसकी शादी कही और कराने के लिए छेका कराया जा रहा था. इसकी सूचना लड़की ने हमारे घर आकर दी. उसके बाद घर वाले मारपीट कर 30 अक्टूबर को घर से निकाल दिया. वह मेरे घर आयी. सुबह मेरे पिता हीरालाल साह लड़की के परिजनों से मिलकर शिकवा-शिकायत दूर करने पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने मारा-पीटा. उसी दिन लड़की को दिखाने सदर अस्पताल जा रहा था. इस दौरान मीना बाजार चौक के पास एक टेम्पो से राधा देवी, मीना देवी, ठगा साह, अरविंद कुमार पहुंचे की घर चलो, तुम्हारी शादी के लिए बातचीत हो गयी है. हम लोग वहां से लौट गये और दूसरे टेम्पो में बैठ गये. वहां से छतौनी चौक पहुंचते ही पहले से घात लगा बैठे लोग पहुंचे, जिनमें चंदन पटेल, कुंदन पटेल, बेबी देवी, शिव पटेल, सोनालाल साह, संदीप कुमार, बीरा देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी सहित 37 लोग मारते-पीटते ले गये. इस दौरान उनलोगों ने सोने का हनुमानी व लड़की के गले से दुर्गा जी का सोने का लॉकेट 25 हजार का जबरन निकाल लिया. इस दौरान मेरा मोबाइल भी छीन लिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर चंदन पटेल, कुंदन पटेल, शिव पटेल, सोनेलाल साह, राज साह, चंदेश्वर साह, भगारू साह, ठगा साह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
