पूर्वी चंपारण में अदा की ईद की नमाज, मांगी देश व समाज की खुशहाली की दुआ
आपसी भाईचारगी का त्योहार ईद-उल-फितर सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
मोतिहारी.आपसी भाईचारगी का त्योहार ईद-उल-फितर सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह नमाज अदा की गयी और देश व समाज में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गयी. शहर के मठिया स्थित सदर ईदगाह में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी. इमाम कारी जलालुददीन काशमी ने नमाज अदा करायी और इस पर्व की फजीलत पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर एसडीओ श्वेता भारती सहित अन्य वरीय पदाधिकारी धर्मसमाज ईदगाह में ईद के नमाज़ के दौरान मुस्तैद रहे. डीएम व पुलिस अधीक्षक ने नमाजियों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी. डीएम ने पदाधिकारियों को नमाज-ए-इदैन कमेटी के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था रखने, भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू यातायात संचालन व सुदृढ़ विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कोई भी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को करे, प्रशासन त्वरित एक्शन लेगा. शहर स्थित ईदगाह के अलावा शहर के मस्जिदों में भी नमाज हुई. नमाज के बाद सबों ने एक दुसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. घरों के लिए निकले और सेवईयों का दौर शुरू हुआ. सभी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों व चाहने वालों को अपने घर बलुाते रहे और खुशियां बांटते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
