Motihari: एसआरएपी के नए प्राचार्य डॉ रामनरेश ने संभाला कार्यभार

शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय में शुक्रवार को डॉ रामनरेश पंडित ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया.

By HIMANSHU KUMAR | July 25, 2025 4:51 PM

Motihari: चकिया. स्थानीय शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय में शुक्रवार को डॉ रामनरेश पंडित ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर स्थित प्राचार्य कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ रामनरेश पंडित ने कहा कि वे महाविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता व प्रशासनिक दक्षता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने डॉ.रामनरेश पंडित को शुभकामनाएं एवं बधाई दी .इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इसके पूर्व डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह को सबों ने शानदार विदाई दी.वक्ताओं ने उनके कार्यकाल में महाविद्यालय के चौमुखी विकास को असाधारण बताया. इस दौरान डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने महाविद्यालय परिवार से मिले सहयोग और सम्मान के लिए आभार प्रकट किया.मौके पर डॉ धनंजय कुमार सिंह,अभ्येन्द्र प्रसाद , डॉ श्रवण मोदी, डॉ संतोष आनंद, डॉ दिगंबर झा, डॉ दीपक रजक , डॉ रंजीत कुमार दिनकर, डॉ सन्नवर अली,रीता कुमारी,कमलेश प्रसाद राय,अजय कुमार सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है