Motihari: डीएम, एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

डीएम,एसपी ने किया डीएम सौरभ जोरवाल,आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात प्रखंड के जयमंगल उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.डिसपैच सेंटर का निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश.

By NAVIN KUMAR | August 25, 2025 7:05 PM

Motihari: पकड़ीदयाल. डीएम सौरभ जोरवाल,आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात प्रखंड के जयमंगल उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.अधिकारीद्वय ने डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के क्रम में एसडीओ एवम अवर निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.दोनों अधिकारियो ने ईवीएम कमीशनिंग,मतदान कर्मियो को ले जाने के लिये वाहन पार्किंग,मतदान दल कर्मियों के योगदान स्थल पर कनीय अधिकारियों से विमर्श किया. बता दें कि मधुबन विधानसभा क्षेत्र में कुल 260307 लाख मतदाता है.इसमें 138659 लाख पुरुष मतदाता, 121633 लाख महिला मतदाता तथा 15 ट्रांसजेंडर मतदाता है. इनके लिये 149 स्थलों पर 313 मतदान केंद्र बनाए गए है.इसकी जानकारी अवर निर्वाची पदाधिकारी आदित्य कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण में मधुबन विधान सभा क्षेत्र के लिये 99.9 फीसदी कार्य सम्पन्न हो चुका है.मौके पर अन्य के आलावे एसडीओ कृतिका मिश्रा,डीएडपी कुमार चंदन, बीडीओ मृत्युंजय कुमार,सीओ रोहित कुमार सहित दर्जनों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है