Motihari: नव प्रशिक्षित सिपाहियों को डीआइजी ने आधुनिक पुलिसिंग का पढ़ाया पाठ
पुलिस उपमहानिरीक्षक हरकिशोर राय ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त सिपाहियों को आधुनिक पुलिसीकरण साइबर अपराध आर्थिक अपराध तथा मॉब लींचिंग के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी.
Motihari: मोतिहारी.चंपारण पर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरकिशोर राय ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त सिपाहियों को आधुनिक पुलिसीकरण साइबर अपराध आर्थिक अपराध तथा मॉब लींचिंग के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी. मोतिहारी पुलिस केंद्र में नवनिर्मित स्मार्ट पुलिस स्मार्ट कक्षा में 542 नव नियुक्त सिपाहियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए कई अहम टिप्स दिये. कहा कि अब पुलिस कर्मियों को आधुनिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देना है. बढ़ रहे साइबर अपराध,आर्थिक अपराध तथा रिंकी के बारे में जानकारी दी और कहां की प्रशिक्षण लेने के बाद समाज की मुख्य धारा में जुड़कर समाज की सेवा करें. प्रशिक्षण के चौथे दिन डीआईजी मोतिहारी पहुंचे थे.एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी सिपाहियों को उनके कर्तव्य और नई तकनीक के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर सदर वन के उपाधीक्षक दिलीप कुमार,साइबर थाना के पुलिस उप अधीक्षक अभिनव प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार, सदर 2 के पुलिस उपाधीक्षक जितेश पांडे तथा पुलिस केंद्र के पुलिस उपाधीक्षक के चितरंजन ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
