Motihari: डीआइजी ने किया डीएसपी ऑफिस का निरीक्षण

सिकरहना. डीआइजी हरकिशोर राय ने गुरुवार की शाम ढाका स्थित डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया.

By AMRITESH KUMAR | June 27, 2025 6:07 PM

Motihari: सिकरहना. डीआइजी हरीकिशोर राय ने गुरुवार की शाम ढाका स्थित डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. डीआईजी के पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआईजी ने डीएसपी कार्यालय में पहुंचकर कागजातों व रिकॉर्ड का अवलोकन किया. डीआइजी ने साफ शब्दों में कहा कि शराब तस्करी व होडिलेवरी सिस्टम पर रोक लगायें ,सिकरहना अनुमंडल नेपाल सीमा से जुड़ा है ऐसे में शराब के साथ अन्य तस्करी व अपराधियों के आवागमन परन नजर रखें . किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. इस दौरान डीएसपी अशोक कुमार के अलावा अनुमंडल के सभी थानों के एसएचओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है