Motihari: मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना पर संवाद कार्यक्रम आज
प्रखंड अंतर्गत चार स्थानों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
Motihari: चिरैया. प्रखंड अंतर्गत चार स्थानों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई पवन कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम के माध्यम से आम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना से सीधे लाइव संबोधन देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड के चार विद्यालयों महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामचंद्र सिंह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर उर्दू 01 एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआवा पश्चिमी में कार्यक्रम होगा. इन जगहों पर टेंट, पंडाल, कुर्सियां, एलईडी स्क्रीन और इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। स्थानीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और आम उपभोक्ता यहां बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे. यह आयोजन मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत हो रहा है. योजना में बिहार सरकार 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देना है ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और बिजली बिल से राहत पा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
