Motihari: हार्ट अटैक से डायल 112 कोटवा के चालक की मौत
डायल 112 कोटवा में कार्यरत चालक रंजीत कुमार की रविवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई.
Motihari: कोटवा. डायल 112 कोटवा में कार्यरत चालक रंजीत कुमार की रविवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार को अचानक सीने में तेज दर्द और घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद उनके सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें शहर के डॉ. तबरेज आलम के क्लिनिक में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती गई और कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक रंजीत कुमार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के परसौनी भटौली गांव के निवासी थे. उनकी असामयिक मृत्यु की खबर मिलते ही कोटवा थाना परिसर और उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सहकर्मी और परिचितों ने बताया कि रंजीत अपने मिलनसार स्वभाव और जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने के लिए जाने जाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
