Motihari : दुष्कर्म के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग
राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने गुरुवार को मुजफ्फर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र की एक दलित बालिका के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी भर्त्सना की है .
सिकरहना . राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने गुरुवार को मुजफ्फर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र की एक दलित बालिका के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी भर्त्सना की है . उन्होंने मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने, अभियुक्तों को जुर्माने के साथ कठोरतम सजा दिलाने, एक विशेष पुलिस दल गठित कर फरार तीनों अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने, गवाह एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों की जानमाल की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने ,अगले छह माह तक पीड़िता के परिवार के भोजन ,वस्त्र आदि की व्यवस्था करने , पीड़िता को निर्भया फंड एवं एससी एसटी एक्ट के प्रावधानों के तहत अपेक्षित राहत राशि प्रदान करने के साथ ही निःशुल्क इलाज कराने की मांग की है. कहा है कि एनसीडीएचआर पीड़िता को न्याय तक पहुंचाने एवं दुष्कर्मियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. वहीं एनसीडीएचआर के जिला सचिव एवं अनुसूचित जाति/जनजाति सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य जगजीत राम ,दिनेश पासवान ,रामचंद्र हजारी ,गोपाल कुमार आदि ने भी उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
