Motihari : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा पेट्रोल पंप के पास छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | October 3, 2025 10:15 PM

गोविंदगंज. मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा पेट्रोल पंप के पास छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी खजुरिया गांव का दीनबंधु पटेल का पुत्र गोपाल पटेल (28) था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया.उक्त युवक मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला स्थित अपने संबंधी के यहां कुछ दिनों से रहकर मजदूरी करता था. गुरुवार की शाम ममरखा पेट्रोल पंप के पास एक दुकान की छत ढलाई में मजदूरी करने गया था. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार की हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. आनन फानन में लोग इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल ले गए ,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था. थानाध्यक्ष करण सिंह ने परिजनों के आवेदन मिलने पर अग्रतर कारवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है