Motihari : खेत से घर लौट रहे वृद्ध किसान पर जानलेवा हमला

स्थानीय थाना क्षेत्र में खेत से घर लौट रहे एक वृद्ध किसान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.

By HIMANSHU KUMAR | December 12, 2025 5:54 PM

Motihari : पीपराकोठी. स्थानीय थाना क्षेत्र में खेत से घर लौट रहे एक वृद्ध किसान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. ढ़ेकहां गांव निवासी वासुदेव सहनी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर तीन लोगों पर हत्या की नियत से हमला करने और लूटपाट का गंभीर आरोप लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि दोपहर करीब दो बजे वे मलघटी में अपने खेत में कृषि कार्य कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चुरमुनिया नदी के पास विशुनपुर गांव रोड पर तीन लोग पहले से घात लगाए बैठे थे. किसान ने बताया कि वह जैसे ही वहां पहुंचे, राम प्रवेश सहनी ने उनकी साइकिल पकड़ ली और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद उसने कट्टा तानकर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली. फिर उन लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से उनकी जमकर पिटाई की. इस दौरान उनके जेब में रखे खेत की खाद खरीदने के लिए रखे पांच हजार रुपये भी निकाल लिए. पीड़ित के अनुसार, शोर सुनकर जब आसपास के कुछ लोग उधर आने लगे तो हमलावर वहां से भाग निकले. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है