Motihari: उद्घाटन से पूर्व ही पंचायत सरकार भवन में आयी दरारें
पंचायत सरकार भवन की दीवारों पर उद्घाटन के पूर्व ही दरारें आने से पंचायत वासियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.
Motihari: चकिया. प्रखंड के पहले पंचायत सरकार भवन की दीवारों पर उद्घाटन के पूर्व ही दरारें आने से पंचायत वासियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. मामला प्रखंड के मधुरापुर पंचायत स्थित रामकरण पकड़ी में बन रहे पंचायत सरकार भवन का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत स्थित रामकरण पकडी मे पंचायत भवन के निर्माण से ग्रमीणों में काफी खुशी का माहौल था. लोगों को उम्मीद थी कि पंचायत से संबंधित कार्यों के निबटारे के लिए अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. पंचायत सरकार भवन के निर्माण होने से उन्हें समय, खर्च व परेशानी से राहत मिलेगी. परन्तु निर्माण की गुणवत्ता देख लोगों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. पंचायत सरकार भवन में वर्तमान में रंग रोगन का कार्य हो रहा रहा है और दीवारों पर जगह जगह दरारें दिखने लगी है. उप मुखिया चलीतर महतो ने बताया कि पंचायत के रामकरण पकड़ी में लगभग 3 करोड़ लागत से भूकंप रोधी पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. उसके रंग रोगन के दौरान दीवार मे क्रैक आने लगा है.जिसके कारण निर्माण के गुणवता पर प्रश्न चिन्ह उठने लगा है.स्थानीय लोगों ने इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.लोगों ने जांच पूरी होने तक इसका भुगतान नहीं किए जाने का भी अनुरोध किया है. वहीं इसका निर्माण कार्य करा रहे सहायक अभियंता परमानंद कुमार ने कहा कि दीवारों पर दरारें आना सामान्य बात है] जिसके मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
