Motihari: भाकपा माले ने मनाया 57वां स्थापना दिवस

नारायण चौक पकड़िया और दरपा गांव में मंगलवार को भाकपा माले का 57 वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | April 22, 2025 6:36 PM

Motihari: छौड़ादानो. प्रखंड क्षेत्र के नारायण चौक पकड़िया और दरपा गांव में मंगलवार को भाकपा माले का 57 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान पार्टी का लाल झंडा फहराया गया और शहीद व दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा कि 23 अप्रैल से 10 मई तक साझी शहादत-साझी विरासत की सुरक्षा का संकल्प अभियान चलेगा. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन शहर, गांव व मुहल्लों में आम जनता के साथ बैठक करेंगे. उनकी हर मांग सुनेंगे. बिहार में बदलाव की मांग के साथ जुड़ने का उनसे आग्रह करेंगे. बिहार में लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ेंगे. कहा कि भोजपुर के लहारपा गांव में विगत दिनों कथित भाजपा संरक्षित सामंती अपराधियों द्वारा किए गए जनसंहार की पार्टी कड़ी निंदा करती हैं. घटना में पिछड़े समुदाय के तीन लोगों की मृत्यु और चार लोगों के घायल होने की खबर से बिहार शर्मसार हुआ है. भाकपा माले मांग करती है कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा सरकार मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दे. मौके पर पार्टी के अंचल सचिव रूपलाल शर्मा, उपेंद्र सहनी, रघुवीर राम, मनोज कुमार सिंह, अतिउल्लाह मियां, रामभरोस पासवान, अकबर मियां, अनुज कुमार, अमानेतुल्लाह अंसारी, खुशी अख्तर, दीनदयाल राम, नारद राम, लंगटू साह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है