Motihari: सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ ने दिया धरना

मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी के गेट पर संघ के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना दिया.

By HIMANSHU KUMAR | August 19, 2025 4:40 PM

Motihari: मोतिहारी. बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ बिहार के आह्वान पर मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी के गेट पर संघ के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे लोग काला बिल्ला लगाये हुए थे. मांगों में धान अधिप्राप्ति कार्य को लेकर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनावश्यक कार्रवाई नहीं करे, राजपत्रित पदाधिकारी बनाने, वाहन उपलब्ध कराने आदि मांग शामिल थी. धरना में शामिल लोगों में मारूतिनंदन सिंह, अशोक कुमार चौधरी, दिलीप कुमार, रविरंजन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है