Motihari: बिजली ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान

गर्मी का मौसम आते ही जिले में बिजली की आंख मिचौनी का काम शुरू हो गया है. बिजली के ट्रिप होते ही लोगों को परेशानी बढ़ जा रही है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 23, 2025 10:17 PM

Motihari: मोतिहारी. गर्मी का मौसम आते ही जिले में बिजली की आंख मिचौनी का काम शुरू हो गया है. बिजली के ट्रिप होते ही लोगों को परेशानी बढ़ जा रही है. बिजली अचानक गुल हो जा रही है. इसकी वजह से गर्मी से लोग बेहाल हो जा रहे है. शहरी हो या ग्रामीण इलाका, हर जगह पर बिजली की आंख मिचौनी का खेल शुरू है. बता दें कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा गर्मी को देखते हुए युद्वस्तर पर मेंटेनेंस का कार्य कराया गया था, लेकिन इसका भी असर नहीं दिख रहा है. तेज हवा चलते ही फॉल्ट लगने की समस्या उत्पन्न हो जा रही है .शहरी क्षेत्र के कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां पर दिन में कई बार रोजाना बिजली गुल हो जा रही है.

तेज हवा चलने के साथ ही फॉल्ट लगनी हो जाती है शुरू

गर्मी के मौसम में पछुआ हवा चलना आम बात रहती है. जैसे ही तेज हवा चलती है, कहीं न कहीं फॉल्ट लग जाती है, जिसके बाद बिजली गुल हो जा रही है. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ जा रहा है. शहर के बलुआ टाल, गोपालपुर मुहल्ला, राजाबाजार, आजाद नगर, चांदमारी आदि जगहों पर फॉल्ट लगने की वजह से रोजाना बिजली गुल हो जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना पांच से छह घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल हो जा रही है. वही शहरी क्षेत्र में चार-पांच घंटे रोजाना बिजली गुल हो रही है जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सभी जगहों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति दी जा रही है. बिजली के तार में फॉल्ट लगने की वजह से समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन बिजली मिस्त्री तत्पर रहते है और उसका निदान कर रहे है. शहरी क्षेत्र में 21 से 22 घंटे बिजली मिली रही और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 से 20 घंटे.आर.मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, सदर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है