Motihari: शिलान्यास के दो माह बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व सड़क व नाला निर्माण के लिए शिलान्यास की होड़ लग गयी थी.

By HIMANSHU KUMAR | December 3, 2025 4:30 PM

Motihari: अरेराज. बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व सड़क व नाला निर्माण के लिए शिलान्यास की होड़ लग गयी थी. एक दिन में जनप्रतिनिधि व संवेदक पूरे तामझाम के साथ आधा दर्जन सड़कों व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास पट पर सड़क का शिलान्यास करते नजर आ रहे थे. शिलान्यास पट को देखकर ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि जल्द ही जर्जर सड़क व नाला से निजाद मिलेगा, लेकिन शिलान्यास पट लगने के दो माह बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से आमलोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अरेराज-बरई टोला भाया संग्रामपुर सड़क का शिलान्यास पट आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ ही घंटे पहले लगा. ग्रामीण सतेंद्र कुमार,अर्जुन पटेल,पाप्पू कुमार सहित ने बताया कि संग्रामपुर से विन्वलिया होकर अरेराज जाने वाली सड़क में गड्ढा है कि गढ़े में सड़क कहना बड़ी अचरज लगता है. चुनाव के पूर्व महाबली चौक पर सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास का बोर्ड देखकर उम्मीद जगी थी कि सड़क पर हिचकोले खाने से राहत मिलेगा, लेकिन शिलान्यास पट लगने के दो माह बाद भी कार्य शुरू नहीं होने पर समस्या जस की तस बनी हुई है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है