Motihari: अहमदाबाद वायुयान दुर्घटना पर शोकसभा

सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन मेन रोड में बिंट्टी शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By HIMANSHU KUMAR | June 13, 2025 5:06 PM

Motihari: मोतिहारी. सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन मेन रोड में बिंट्टी शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अहमदाबाद वायुयान दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतक यात्रियों के आत्मा के शांति के लिए मौन रखा गया. केंद्र सरकार से यह मांग करने का निर्णय हुआ कि बहुत पुराने हवाई जहाजों की कड़ी जांच पड़ताल की जाए.साइबर अपराध तथा ट्रैफिक पर विशेष चर्चा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सिटीजन फोरम के पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र जालान, उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ,सतीश टंडन मनीष कुमार, अरविंद सराफ, डा. विवेक गौरव , प्रोफेसर संध्या चौधरी, सुधीर कुमार गुप्ता, राम भजन, निशा गुप्ता, इंजीनियर अजय कुमार आजाद इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है