profilePicture

Motihari : नगर निकाय की योजनाओं को समय अवधि के अंदर करें पूरा: मंत्री

सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि निकायों में जिन विकास योजनाओं की स्वीकृति मिल गयी है, उन योजनाओं को समय से शुरू करे और निर्धारित समय अवधि के अंदर उसे पूर्ण करें.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 18, 2025 10:39 PM
an image

Motihari : मोतिहारी.सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि निकायों में जिन विकास योजनाओं की स्वीकृति मिल गयी है, उन योजनाओं को समय से शुरू करे और निर्धारित समय अवधि के अंदर उसे पूर्ण करें. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि विभाग में रोड मैप बना हुआ है और सभी लंबित योजनाओं का रेगुलर बेसिस पर फॉलोअप किया जा रहा है. वे शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम मोतिहारी सहित जिले के सभी निकायों के कार्यो की समीक्षा की. जिसमें बुडकों सहित निकायों में चल रहे निर्माण कार्य योजनाओं की कार्य प्रगति, मोतीझील के जीर्णोद्धार व सौंदयीकरण, निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की प्रगति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षा के दौरान बुडको के द्वारा बताया गया कि कुल 84 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति अभी तक प्राप्त हुई है. इनमें 49 योजनाओं की निविदा निकाली जा चुकी है और 35 योजनाओं की निविदा प्रक्रियाधीन है. सभी 9 नगर निकायों से प्राप्त योजनाओं का टेंडर कर दिया गया है. मंत्री ने सभी योजनाओं को टाइमलाइन में पूर्ण कराने का निर्देश दिया. नगर निगम मोतिहारी क्षेत्र अंतर्गत विद्युत शवदाह गृह निर्माण के 24 प्रतिशत की भौतिक प्रगति प्राप्त की गयी. कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा एवं शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान,विधायक राणा रणधीर, शालिनी मिश्रा, श्याम बाबू प्रसाद यादव, पवन जायसवाल, प्रमोद कुमार, सुनील मणि तिवारी, प्रमोद कुमार सिंहा, एमएलसी महेश्वर सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव, महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, डीएम सौरभ जोरवाल ,नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एसडीओ श्वेता भारती सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. 30 सितंबर तक पूरा करें झील सौंदर्यीकरण का काम मोतीझील के जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 2018 की योजना का 56 प्रतिशत कार्य को पूर्ण हो चुका है. मंत्री ने आगामी 30 सितंबर तक मोतीझील के सौंदर्यीकरण के संपूर्ण कार्य को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि मोतीझील के विकास के लिए नमामि गंगे योजना की स्वीकृति मिल गयी है. इस योजना अंतर्गत एसटीपी का निर्माण कार्य कराया जाना है. उन्होंने कहा कि शहर का 60 प्रतिशत यूज्ड पानी मोतीझील में जाता है, जिसे एसटीपी के माध्यम से प्यूरिफाई किया जाएगा. इस पर सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि एसटीपी किन-किन जगहों पर बनेगा और उससे कौन से वार्ड जुड़ेंगे, इसका पूरा वर्कआउट करने और इससे संबंधित माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया. मोतिहारी, रक्सौल व ढाका में बनेगा सम्राट अशोक भवन नगर निगम मोतिहारी सहित नगर परिषद रक्सौल व ढ़ाका में सम्राट अशोक भवन का निर्माण होगा. इसको लेकर जमीन चिन्हित कर लिया गया है. बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि मोतिहारी नगर में बनने वाले सम्राट अशोक भवन के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है. मंत्री ने भवन के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश देते कहा कि इसकी स्वीकृति दी जाएगी. इसमें राशि की कोई कमी नहीं होगी. 1.5 एकड़ में पांच करोड़ की लागत से बनेगा निगम प्रशासनिक भवन नगर निगम मोतिहारी के प्रशासनिक भवन के लिए 1.05 एकड़ जमीन जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. बैठक में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि इसके लिए 5.03 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है. मंत्री ने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक भवनों के लिए एक मॉडल तैयार कराया जा रहा है और जैसे ही यह पूर्ण हो जाएगा पहली स्वीकृति मोतिहारी नगर निगम को ही दी जाएगी. वहीं स्वनीधि से समृद्धि योजना की समीक्षा में नगर निगम मोतिहारी के द्वारा 1326 लोगों के लभान्वित होने का आंकड़ा सामने आया. इनमें पीएम इंटर्नशिप अंतर्गत कुल 60 ऑनलाइन आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं. पीएम आवास (शहरी) में पुराने स्कीम के तहत कुल 558 में 445 आवासों को पूर्ण कराया गया है. नए सर्वे में अभी 1904 आवेदन अप्रूव करके प्रस्ताव को भेजा गया है. वही सर्वे प्रक्रिया चल रही है. मंत्री ने पीएम आवास के पुराने योजना में बचे हुए सभी आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version