Motihari: प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर की साफ-सफाई अब जीविका दीदियों के जिम्मे

प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर की साफ-सफाई अब जीविका दीदियां करेंगी.

By HIMANSHU KUMAR | August 22, 2025 5:58 PM

Motihari: केसरिया. प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर की साफ-सफाई अब जीविका दीदियां करेंगी. इसको लेकर शुक्रवार को जीविका लोहरगावां क्लस्टर अंतर्गत केसरनाथ महिला जीविका संकुल संघ व बीडीओ केसरिया के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ. यह समझौता केसरनाथ महिला जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष बबिता देवी और बीडीओ कुमुद कुमार के बीच हुआ. एमओयू के अनुसार इस कार्य में तैनात जीविका दीदी को 6 हजार रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा। यह करार तीन वर्षों के लिए किया गया है. इस व्यवस्था के तहत तीन जीविका दीदी प्रतिदिन प्रखंड व अंचल कार्यालय और उसके पूरे परिसर की सफाई का कार्य संभालेंगी. इससे जहां कार्यालय की साफ-सफाई की समस्या दूर होगी, वहीं कार्यालय आने वाले लोगों को स्वच्छ और बेहतर वातावरण भी मिलेगा. एमओयू साइन होने के अवसर पर जीविका बीपीएम आदित्य सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक मो. साहेब सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है