Motihari: समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना जरूरी : डॉ संजय

कलवार कल्याण समिति के तत्वावधान में मंगलवार को रक्सौल के मछली बाजार में बलभद्र पूजा का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | September 2, 2025 10:15 PM

Motihari: रक्सौल. कलवार कल्याण समिति के तत्वावधान में मंगलवार को रक्सौल के मछली बाजार में बलभद्र पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य यजमान के रूप में जितेन्द्र कुमार सपत्नीक पूजा की वेदी पर बैठे और वैदिक मंत्रोचारण के बीच भगवान बलभद्र की पूजा की गयी. विधि विधान के साथ पूजा के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा पूजा पंडाल से निकलकर मेन रोड, स्टेशन रोड, एक्सचेंज रोड होते हुए रामजानकी मंदिर के परिसर में पहुंची, जहां कुम्हार से भगवान बलभद्र को लेकर वापस शोभा यात्रा पूजा पंडाल में पहुंची. जिसके बाद पूजा को संपन्न करा आरती के बाद पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि अपने कुल देवता की पूजा इतने भव्यता के साथ करना काफी अच्छी परंपरा है. समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें, इसी से समाज का विकास हो सकता है. सांसद डॉ. जायसवाल के अलावे भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार जायसवाल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, वैश्य संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी सह समाजसेवी राकेश जायसवाल, समाजसेवी महेश अग्रवाल आदि ने बलभद्र पूजा में शामिल लोगों को संबोधित किया और आयोजन को लेकर समिति के प्रति साधुवाद देते हुए, इस आयोजन और भी व्यापक पैमाने पर करने की बात कहीं. वहीं रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने भी पूजा स्थल पर पहुंच कर आयोजन को लेकर बधाई दी . बलभद्र पूजा में विशेष आर्थिक सहयोग के लिए किशोरी प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद को सम्मानित किया गया. इधर, रक्सौल कलवार कल्याण समिति की अपनी भूमि तथा भवन निर्माण के लिए औपचारिक तौर पर घोषणा की गयी और समाज के सभी लोगों के सहयोग से जल्द से जल्द कलवार कल्याण समिति रक्सौल के लिए जमीन खरीद करने का निर्णय लेते हुए नौ सदस्यीय क्रय समिति की घोषणा की गयी और समिति घोषणा होने के पहले दिन ही समाज के कई लोगों के लिए सहयोग से एक संतोषजनक राशि का प्रस्ताव भूमि क्रय के लिए आया. कलवार कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जल्द ही समाज के सहयोग से कलवार कल्याण समिति अपना जमीन खरीद कर नया विवाह भवन बनायेगी, जो कि पूरी तरह से आधुनिक होगा और यहां समाज के लोगों को विशेष सुविधा दी जायेगी. बलभद्र पूजा आयोजन को लेकर समिति के द्वारा खास इंतजाम किये गये थे, जिससे हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने के बाद भी किसी को किसी तरह की परेशानी नही हुई. आयोजन को सफल बनाने में कलवार कल्याण समिति के उपाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, अजय कुमार उर्फ बावल जी सहित चंदन कुमार, रंजीत कुमार, चंद्रकिशोर प्रसाद, मंगलम कुमार, अखिलेश कुमार, चंदन गुप्ता, बप्पी साह, जितेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, धीरज कुमार, बैजु जायसवाल, संरक्षक जगदीश प्रसाद, राजेश प्रसाद, संजय जायसवाल, ध्रुव प्रसाद, डॉ. प्रहस्त कुमार, डॉ. उमेश प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य पप्पू कुमार, दीपक जायसवाल, संतोष कुमार, विक्की कुमार, सनोज कुमार, हरिनारायण कुमार, रिदित कुमार, रवि प्रकाश कुमार, सागर कुमार सहित समिति के सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही. वहीं पूजा के आयोजन में कलवार महिला मंच की पदाधिकारी और स्वयं सेविकाओं ने भी प्रमुख भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है