Motihari: बाइक की ठोकर से जेल गेट पर बच्चे की मौत
शहर के जेल गेट के समीप अपाची सवार बाइक ने एक छह वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उक्त बच्चे की मौत हो गयी.
Motihari: मोतिहारी. शहर के जेल गेट के समीप अपाची सवार बाइक ने एक छह वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उक्त बच्चे की मौत हो गयी. मृतक राजा बाजार निवासी रामबाबू साह का पुत्र अजीत कुमार बताया जाता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति अजीत अपने माता-पिता के साथ जेल गेट पर सतू बेचने के लिए जाया करता था, लेकिन बुधवार को उसके पिता रामबाबू साह अरेराज जलबोझी के लिए गये थे. इसलिए मां पुनम देवी के साथ सत्तू बेचने जेल गेट पर गया था. इसी बीच लापरवाह अपाची सवार बाइक ने उक्त बच्चे को ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार की पहचान कर लिया है. मृतक अपने तीन भाई में सबसे छोटा था. इधर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
