Motihari: सभी वार्ड में छठ घाट की होगी मरम्मत, रोशनी को लगेगा स्ट्रीट लाइट
नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई.
Motihari: मोतिहारी. नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दशहरा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कई ठोस निर्णय लिये गये. पार्षद ने अपने-अपने वार्ड में सफाई की व्यवस्थाओं में सुधार व जल निकासी के लिए सेक्शन मशीन नहीं उपलब्ध होने की शिकायत की. जिसपर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के द्वारा बताया गया कि निगम में आठ जेसीबी व 12 वभकट मशीन है. सभी 46 वार्ड को चार जोन में बांटते हुए जेसीबी व वभकट की उपलब्धता के अनुसार कार्य का आवंटन किया गया है. वही पार्षदों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने सीटी मैनेजर को वार्ड में प्रतिदिन दो राउंट कूड़ा उठाव का निर्देश दिया. बैठक में पाषदों ने बलुआ मछली बाजार पथ को अतिक्रमण मुक्त को खाली कराते हुए सड़क चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया. वही पार्षदों की शिकायत पर वार्ड 14 के जमादार का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण की मांग का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बैठक में पार्षदों ने 56 करोड़ के टेंडर का भी मामला उठाते सदन से टेंडर को लेकर अपडेट जानकारी मांगा. वहीं छठ पर्व को लेकर सदन में सभी वार्ड में छठ घाट का मरम्मत के लिए योजनाओं की सहमती पर मुहर लगी. बैठक में शहर में योजनाओं के शिलान्यास के शिलापट्ट पर जनप्रतिधिनिधियों के नाम अंकित करने में प्रोटोकॉल का ध्यान रही रखने का मामला भी डिप्टी मेयर ने सदन में उठाया. बैठक में उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रिंकू रानी, कल्पना रानी दास, प्रभात कुमार, सायरा खातुन, निशा श्रीवास्तव, रामशंकर ठाकुर, भरत कुमार यादव, मुजाहिद आलीम, सुधा झा सहित सीटी मैनेजर अमित सहाय, प्रधान सहायक राकेश कुमार, वरीय लेखापाल अजीत कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संजीव सिंह उपस्थित रहे. 189 लाख खर्च लगेगा 20 हाई मास्क लाइट शहर में प्रमुख चौक-चौराहा सहित गांधी मैदान में 20 हाई मास्क लाइट लगाया जायेगा. इसके लिए करीब 1 करोड़ 89 लाख रुपये खर्च होंगे. बैठक में नगर आयुक्त ने सदन को बताया कि करीब साढ़े 9 लाख का खर्च एक हाई मास्क लाइट पर आयेगा. इसकी तकनीकी स्वीकृति इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा दी गयी है. कहा कि बारियारपुर, ज्ञानबाबू चौक, अवधेश चौक, हॉस्पिटल चौक, नगर थाना चौक, कचहरी चौक, छतौनी चौक, गांधी चौक, कंवारी देवी चौक सहित गांधी मैदान में तीन हाई मास्क लाइट लगाया जायेगा. वही वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. 800 सीट क्षमता के नये नगर भवन को मंजूरी शहर के नगर भवन परिसर में 800 सीट क्षमता के नये नगर भवन का निर्माण होगा. नगर निगम की बैठक में इस योजना को सदन से मंजूरी दी गयी. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर भवन के खाली जगह में नये नगर भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जिसका तकनिकी स्वीकृति भी मिल गयी है. बताते चले कि सदन से स्वीकृति के बाद जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे शहरवासियों को नया नगर भवन मिलने का रास्ता साफ हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
