घर का ताला तोड़ नगद व जेवरात की चोरी

चोरों ने बुधवार रात प्रधानाध्यापक के घर से नगद समेत लाखों रुपये की आभूषण चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:41 PM

घोड़ासहन. चोरों ने बुधवार रात प्रधानाध्यापक के घर से नगद समेत लाखों रुपये की आभूषण चोरी कर ली, घटना लैन गांव के वार्ड न.11 निवासी अजय कुमार राम की घर की है. वह सीमावर्ती टोनवा हा स्कूल के प्रधानाध्यापक है. उन्होंने बताया कि बड़ा पुत्र अंकुर कुमार तथा पतोहु सिवान के गौरैया कोठी ब्लॉक में जॉब करते हैं.हम सभी परिवार के लोग बेटे का जन्म दिन मनाने के लिए बुधवार के दिन वहां गए थे. गुरुवार सुबह घर पहुंचने पर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा मिली. अंदरर गोदरेज का लॉकर भीटूटा एवं सभी सामान बिखरा पड़ा था. उसमें रखे डेढ़ लाख नगद समेत पत्नी और बेटी का लाखों के आभूषण गायब थे. सूचना थाना के 112 टीम को दी. पुअनि प्रतिभा रानी पांडेय ने घटना की जांच की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है