Motihari : पुस्तकें ज्ञान के द्वार खोलती हैं : कुलपति

केविवि में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पुस्तक प्रदर्शनी का आरंभ कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 24, 2025 10:03 PM

मोतिहारी.केविवि में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पुस्तक प्रदर्शनी का आरंभ कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को अध्ययन और शोध की संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि पुस्तकें हमारे ज्ञान के द्वार खोलती हैं और शोध की दिशा को सही मार्ग प्रदान करती हैं. यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं ज्ञान-विज्ञान के आदान-प्रदान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि “इस प्रकार की प्रदर्शनी न केवल पुस्तकों के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करती है, बल्कि यह शिक्षण, शोध और अकादमिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.तीसरी बार आयोजित इस पुस्तक प्रदर्शनी में छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने विभिन्न विषयों की पुस्तकों का अवलोकन किया एवं ज्ञान के इस महोत्सव का भरपूर लाभ उठाया. प्रदर्शनी का आयोजन कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के संकाय अध्यक्ष एवं पुस्तकालय विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणजीत चौधरी के नेतृत्व में किया गया.इस अवसर पर प्रो. प्रसून दत्त, प्रो. बिमलेश कुमार सिंह, प्रो. प्रणवीर सिंह, डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. सुनील गोधके, डॉ. सुजित चौधरी सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे.प्रदर्शनी में सभी विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अध्ययन से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों का चयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है