Motihari: भाजपा नेत्री नीता शर्मा रोगी कल्याण सदस्य मनोनीत

नीता शर्मा को मोतिहारी सदर अस्पताल के सरकार के द्वारा नवगठित रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत होने पर जिला के भाजपा नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

By HIMANSHU KUMAR | June 25, 2025 4:28 PM

Motihari: मोतिहारी. जिला भाजपा की वरीय नेत्री नीता शर्मा को मोतिहारी सदर अस्पताल के सरकार के द्वारा नवगठित रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत होने पर जिला के भाजपा नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. इनलोगों ने बताया है कि इनके मनोनयन से सदर अस्पताल के सुविधाओं में गुणात्मक सुधार आएगा. विदित हो कि श्रीमती शर्मा पूर्व जिला पार्षद रह चुकी हैं एवं पूर्व विधायक स्व राय हरिशंकर शर्मा की पतोहु हैं. इनके मनोनयन पर सांसद राधामोहन सिंह, मंत्री कृष्ण नंदन पासवान,विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिंद्र सिंह, भाजपा नेता प्रकाश अस्थाना, पवन राज, लालबाबू प्रसाद, चन्द्र किशोर मिश्र, तथा डॉ आशुतोष शरण , डॉ सुनील कुमार, डॉ अमरेश महर्षि एवं शिक्षाविद आलोक शर्मा इत्यादि ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है