बैंकों से रुपये ले जाने से पहले सीएसपी संचालक थाना को दें सूचना

बैंकाें से राशि ले जाने के पहले सीएसपी संचालक इसकी सूचना थाना को हर हाल में दें. जो बैंक के कर्मचारी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:14 PM

मोतिहारी.बैंकाें से राशि ले जाने के पहले सीएसपी संचालक इसकी सूचना थाना को हर हाल में दें. जो बैंक के कर्मचारी हैं. प्राइवेट कर्मी हैं या सीएसपी संचालक हैं उनका पुलिस सत्यापन जरूरी है. मंगलवार को बैंकों की सुरक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित डॉ.राधाकृषणन भवन के सभागार में डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ आयोजित बैकर्स एसोसिएशन की बैठक में ये बातें कही गयी. बैंकों की सुरक्षा से जुड़े कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी और स्पष्ट निर्देश दिये गये. बैंक में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का हाई ड्राइव हर हाल में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया. बैंक परिसर में दो स्थान चिन्हित कर अलार्म को अधिष्टतापित करने व इसके लिए बैंक अलार्म का मॉक डील कराने का निर्देश दिया गया. यह भी कहा गया कि बैंक को देर रात्रि तक खुला रखने से पहले संबंधित थाना को अग्रिम सूचना दिया जाना आवश्यक है. बैंक तथा एटीएम सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देने व बैंक से कैश वाहन के उपयोग के समय संबंधित थाना को सूचना देना होगा. इस तरह से कई अहम निर्देश बैंकर्स को दिये गये और उसका सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है