Motihari: ऑटो-स्कार्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत
मुफस्सिल थाना के बैरिया माई स्थान के समीप ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Motihari: मोतिहारी. मुफस्सिल थाना के बैरिया माई स्थान के समीप ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. मृतक पीपरा थाना के चिंतावनपुर रामगढ़वा निवासी रम्भू सिंह बताया जाता है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रंभू सिंह अपने ऑटो से मोतिहारी से चकिया जा रहा था. उनके साथ उन्हीं के गांव का प्रेम सिंह ऑटो में सवार था. वहीं विपरित दिशा से आ रही स्कॉपियो ने ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही ऑटो चालक की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक को चार पुत्रियां हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
