•Motihari: पूर्व सीपीएम प्रत्याशी व उनके चालक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

पीपरा विधानसभा के पूर्व सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद व उनके चालक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 14, 2025 8:29 PM

•Motihari: मधुबन. पीपरा विधानसभा के पूर्व सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद व उनके चालक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पूर्व प्रत्याशी राजेपुर थाना क्षेत्र के सिद्धवलिया निवासी राजमंगल प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को अपने चालक के साथ क्षेत्र में निकले थे.इसी दौरान भुड़कुड़वा निवासी अर्जुन सहनी गाड़ी रोककर हमला कर दिया.जिसमें उनके चालक के सिर पर गंभीर रूप से चोट आयी.सर फट गया.जबकि आरोपी द्वारा पूर्व प्रत्याशी पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया गया है.वही हो हल्ला व आवाज सुनकर लोग जमा हो गये.स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.मामले में प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है