Motihari: अरेराज मेला क्षेत्र में तीसरी आंख से होगी निगेहबानी

अनंत चतुर्दशी के मेला की शुरूआत के दूसरे दिन द्वादशी तिथि को 40 हजार से अधिक कांवरियों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की .

By SATENDRA PRASAD SAT | September 4, 2025 7:00 PM

Motihari: अरेराज. अनंत चतुर्दशी के मेला की शुरूआत के दूसरे दिन द्वादशी तिथि को 40 हजार से अधिक कांवरियों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की . भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गर्भगृह के दोनों गेट के पास अरघा लगा दिया गया था. मेला दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में मंदिर पुजारी प्रमोद पांडेय प्रथम पूजा के बाद जलाभिषेक के लिए सुबह 3 बजे पट को खोल दिया. उसके बाद बागमती व लालबकेया संगम तट से जलबोझी कर पहुंचे कांवरियां जलाभिषेक कर पूजा अर्चना में जुट गए. इस बार डाक बम की पहचान के लिए बेलवा घाट पर टोकन नहीं कटने को लेकर मंदिर प्रबंधन व प्रशासन में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. भैरव हनुमान मंदिर के पास से ही बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है .वही गुरुवार शाम से ही एसडीओ अरुण कुमार व डीएसपी रवि कुमार के नेतृत्व में पूरी प्रशासन टीम मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों को कई निर्देश देते दिखे . गुरुवार शाम को कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रात्रि साढ़े 12 बजे पट खोलने का निर्णय लिया गया .ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने व कांवरियों को कोई परेशानी नही हो इसको लेकर शहर में छोटी बड़ी सभी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है .वही मंदिर परिसर सहित पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रखा गया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है