Motihari: गांधी चौक से मलंग चौक तक आरसीसी नाला निर्माण को ले 1.04 करोड़ की स्वीकृति
गांधी चौक से सिनेमा हॉल होते हुए मलंग चौक तक आरसीसी व नाला कवर सहित निर्माण कार्य के लिए 1,04,30,800 (एक करोड़ चार लाख तीस हजार आठ सौ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.
मधुबन. मधुबन नगर पंचायत क्षेत्र में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा गांधी चौक से सिनेमा हॉल होते हुए मलंग चौक तक आरसीसी व नाला कवर सहित निर्माण कार्य के लिए 1,04,30,800 (एक करोड़ चार लाख तीस हजार आठ सौ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.विधायक राणा रणधीर ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना नगरवासियों के लिए राहत की खबर है.क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही यह नाली, बारिश के मौसम में जलभराव की परेशानी को पूरी तरह से समाप्त करेगी.साथ ही, नगर के सौंदर्यीकरण में भी वृद्धि होगी.बहुत जल्द इस निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी.विधायक ने कहा कि यह कार्य जनता के सहयोग,समर्थन और आशीर्वाद से ही संभव हो सका है.यहां बताते चलें कि मधुबन नगर पंचायत घोषित होने के बाद मधुबन उत्तरी पंचायत भवन में नगर पंचायत का कार्यालय खुल चुका है.पकडी़दयाल नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मधुबन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार विभाग के द्वारा सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
