Motihari: बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन के सदस्य बने अखिलेश

पूर्वी चंपारण बेतिया बसंत प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह को निदेशक मंडल का सदस्य बनाया गया है.

By HIMANSHU KUMAR | August 19, 2025 6:26 PM

Motihari: मोतिहारी. बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन के निदेशक मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से पूर्वी चंपारण बेतिया बसंत प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह को निदेशक मंडल का सदस्य बनाया गया है. उनके मनोनयन पर को-ऑपरेटिव बैंक व कृषि शाख सहयोग समिति से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. यहां बता दें कि अखिलेश कुमार सिंह से पहले इनके पिता बेतिया बसंत के पैक्स अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह भी सदस्य रह चुके है, जिनके निधन के बाद पद रिक्त था. इनके मनोनयन पर को-ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के उपाध्यक्ष अरूण सिंह, बहलोलपुर सराठा के पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार, अजय पांडेय सहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. कहा है कि इनके मनोनयन से समिति को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है