Motihari: बॉस गिरोह के फरार सदस्यों के घर चस्पाया गया इश्तेहार
पूर्वी चंपारण जिले में एक के बाद एक साइबर फ्रॉड गिरोह के धंधे पर रोक लगाने की दिशा में साइबर पुलिस के साथ थानों की पुलिस लगातार कार्य कर रही है.
Motihari:मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में एक के बाद एक साइबर फ्रॉड गिरोह के धंधे पर रोक लगाने की दिशा में साइबर पुलिस के साथ थानों की पुलिस लगातार कार्य कर रही है. इस कड़ी में साइबर फ्रॉड बॉस गिरोह के फरार चल रहे दो सदस्यों के घर इश्तेहार चस्पाया गया, जिसमें चांदमारी के निखिल व अंबिका नगर के आयुष का नाम शामिल है. मामले में करीब आधा दर्जन फरार है, जबकि 11 गिरफ्तार हो चुके है. अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि तुरकौलिया से साइबर सरगना परवेज व उसके शार्गिदों के खिलाफ बैंक व संचार विभाग से सीम व बरामद बैंक अकाउंट, एटीएम आदि की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है. यहां बता दें कि बॉस गिरोह के संचालित केंद्र व आसपास से गाड़ी, अवैध हथियार के अलावा 35 लाख रुपया नगद बरामद हुआ था. साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मचा है. धंधे से जुड़े कई लोग अपने मोबाइल को स्वीच ऑफ में रखे है, जिसकी टेक्निकल सेल से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
