सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी मुकेश सिंह ने किराना दुकान से 15 हजार नकदी एवं 40 हजार रुपये के सामान को लूटने का आरोप लगाते हुए तीन नामजद युवक व 20-25 अज्ञात के खिलाफ ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया है कि सेमरा स्थित अपने घर सह दुकान पर बैठा था तभी गवंद्री निवासी नसीर दो अन्य युवकों के साथ बाइक से आया और सिगरेट की मांग की. दुकान में सिगरेट नहीं था. इस पर तीनों गाली देने लगे. मना किया तो मारने लगे. मेरे चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जुटे और बीच बचाव किया तो वे लोग चले गए. रात्रि आठ बजे तीनों 20-25 अज्ञात लोगों को लेकर मेरे दुकान सह घर पर पहुंचे. बगलगीर प्रेमशंकर सिंह व अन्य लोगों ने समझा बुझा कर वापस सभी को भेज दिया. पुनः रात 11 बजे तीनों 20-25 लोगों के साथ हाथ में लाठी, भाला एवं तलवार लेकर पहुंचे और मुझे खोजने लगे. इसी दौरान दुकान का गल्ला तोड़ कर 15 हजार नकदी तथा दुकान से 40 हजार रुपये मूल्य के चावल, दाल, चीनी, रिफाइन, सरसों तेल सहित अन्य कीमती सामान लूट कर चलते बने. बगलगीर प्रेमशंकर सिंह के दरवाजे पर खड़ी स्कूल बस का शीशा फोड़ दिया तथा स्टेपनी उठा कर ले गये. डायल 112 को फोन किया और पुलिस टीम पहुंची तब तक वे सभी चले गए थे. जाते जाते मेरी जान मारने की धमकी भी देकर गए हैं. ढाका थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
