Motihari: चिरैया में युवक की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम

खोड़ा व डीहमहुआही के बीच मोतिहारी जाने वाली सुनसान सकरी सरेह में अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | September 16, 2025 10:40 PM

Motihari: चिरैया (पूचं) .थाना क्षेत्र के खोड़ा व डीहमहुआही के बीच मोतिहारी जाने वाली सुनसान सकरी सरेह में अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है. गोली उसके सीना में लगी है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी रामआद्या प्रसाद यादव के पुत्र अमोद कुमार (29) के रूप में हुई है. वह खोड़ा गांव स्थित अपनी बहन के घर से मुलाकात कर मोतिहारी लौट रहा था. सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. परिजन और ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उसके पिता का रुपये के लेन देन का कारोबार है. उन्होंने कई लोगों को सूद पर रुपये दिया है. संभावना जतायी जा रही है कि लेन देन को लेकर ही किसी अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. वह मोतिहारी में रह कर लेन देन के कारोबार को डील करता था. लोग यह भी कह रहे हैं कि रुपये लूटने के ख्याल से हत्या की गई होगी. घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है. वह दो भाइयों में छोटा था. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घटना सुनसान जगह पर हुई है. इसमें शामिल अपराधियों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मुखिया मनोज यादव व पूर्व मुखिया बसंत यादव अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. घटनास्थल पर एसएचओ और एसडीपीओ कैंप कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है