टेंपो की ठोकर से घायल युवक की मौत

बउआ के रोकइत रही कि बेरा डूबला में मोतिहारी न जा,बउआ न मनलक चल गेल-?. यह बात कहते-कहते मूर्छित हो जा रही थीं मृतका की मां प्रमिला देवी.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 15, 2025 10:01 PM

चिरैया. बउआ के रोकइत रही कि बेरा डूबला में मोतिहारी न जा,बउआ न मनलक चल गेल-?. यह बात कहते-कहते मूर्छित हो जा रही थीं मृतका की मां प्रमिला देवी. वहीं मृतक के पिता चितरंजन यादव भी अपने पुत्र के बियोग में बेहोश पड़े हुए थे. वह अपने पुत्र को दरवाजे पर उमड़े भीड़ में लोगों से पूछ रहे थे कि मेरा बाबू कहां गया है. यह दृश्य देखने से लोगों ने भी दया आ जा रही थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक रविवार को देर संध्या तक दरवाजे पर चल रहे सीएसपी का संचालन कर अपने बहन की शादी के लिए मोतिहारी किसी से बातचीत के सिलसिला पर जा रहा था. घर से बाइक पर सवार हो हेमलेट पहनकर मोतिहारी के लिए रवाना हुआ. चिरैया चौक के पास आते हीं वह हेमलेट अपने सर से निकाल कर बाइक में लटका दिया. जिस समय दुर्घटना हूई, उस समय हेमलेट नहीं पहना हुआ था. घटना ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के वनस्पति माई स्थान के पास हवा-हवाई टेम्पो ने ठोकर के कारण घटी. ठोकर लगने के बाद घायल युवक कविरजंन कुमार(19 वर्ष) का इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर मिलते हीं घर में कोहराम मच गया.घटना के बाद हवा-हवाई के चालक मुफ्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा कॉलोनी ,मोतिहारी निवासी सुभाष कुमार सहनी क्षतिग्रस्त बाइक को अपने गाड़ी पर लादकर मुऔजा लेने के लिए घर ले भाग गये.पुलिस पोस्टमार्टम करा कर सोमवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया है. मृतक भाई में तीन भाई व एक बहन है.उनके पिता एसबीआई के सीएसपी संचालन है.जिनका सभी काम यही देखता था.इनके मृत्यु से पुरा परिवार टुट गया है.इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रविरंजन के बयान पर हवा-हवाई चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उसका भाई बहन के शादी के लिए बातचीत करने के लिए मोतिहारी जा रहा था कि हवा-हवाई चालक ठोकर मार दिया. जिसकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है