Motihari: तुरकौलिया में घर में घुसकर महिला की गोली मार हत्या
तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के निमोइया गांव में गोली लगने से अधेड़ महिला की मौत हो गयी.
Motihari: तुरकौलिया (पूचं) .थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के निमोइया गांव में गोली लगने से अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मृतका उमाशंकर प्रसाद की पत्नी चंदा देवी थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि चंदा देवी घर में अकेले थी. पति प्रतिदिन की भांति गांव स्थित अपनी दुकान पर सोने चला गया था. छोटा पुत्र बाहर काम करता है. उसका बड़ा पुत्र प्रिंस कुमार देर रात जब घर आकर दरवाज़ा खोलने के लिए आवाज देने लगा तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद खिड़की की ईंट हटाकर अंदर गया तो देखा कि दरवाजे के पास उसकी मां का शव पड़ा हुआ है और दरवाजे में अंदर से ताला लगा हुआ है. इसके बाद तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही अगल-बगल के पड़ोसी आने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. सुबह में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाया. डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी. इधर, महिला की संदेहास्पद मौत होने की बात की कानों कान चर्चा हो रही है. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इधर, एसपी ने इस मामले में भी एसआइटी का गठन किया है. —————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
