Motihari : बारिश के दौरान दुकान पर गिरा पेड़, ग्राहक की मौत

नगर परिषद क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला वार्ड नंबर पन्द्रह स्थित चाय दुकान पर शनिवार सुबह पीपल का विशाल पेड़ अचानक से गिर गया.

By DIGVIJAY SINGH | October 4, 2025 10:35 PM

चकिया. नगर परिषद क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला वार्ड नंबर पन्द्रह स्थित चाय दुकान पर शनिवार सुबह पीपल का विशाल पेड़ अचानक से गिर गया.घटना में दुकान पर चाय पीने गये महेंद्र पंडित (72) पिता शीतल पंडित की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दुकानदार वृद्ध महिला आंशिक रूप से घायल हो गई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार सुबह भी महेन्द्र पंडित चाय पीने के लिए शांतिनगर चौक पहुंचे., जहां मौजूद दुकानदार माचिस लाने की बात कह जैसे ही दुकान से निकले. उसी दौरान वहां मौजूद पुराने पीपल का विशाल पेड़ भरभरा कर गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेड़ की टहनी महेंद्र पंडित के कमर में घुस गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. विशाल पेड़ के गिरने से वहां मौजूद बिजली का खंभा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.घटना के बाद काफी देर तक साहेबगंज रोड पर जाम की स्थिति बन गई. पेड़ को मशीन से काटकर जेसीबी से रास्ता साफ कराया गया. बहुत मशक्कत के बाद शनिवार शाम यातायात को सुचारू किया गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के कमर में गहरा जख्म था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है