Motihari: साइबर ठगों की गिरफ्तारी के को टीम गठित

साइबर पुलिस ने चकिया से गिरफ्तार छह साइबर फ्रॉडों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 20, 2025 10:04 PM

Motihari: मोतिहारी.साइबर पुलिस ने चकिया से गिरफ्तार छह साइबर फ्रॉडों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही साइबर थाना तेलगना, हरियाणा, यूपी, पंजाब तथा बिहार के भागलपुर से संपर्क कर इन गिरफ्तार फ्रॉडों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. वहीं शेष बचे इस गिरोह के छह सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो इसी सिलसिले में असम एवं दिल्ली भी इनके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जाएगी. गौरतलब हो कि मंगलवार को चकिया से साइबर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया. इस गिरोह में 12 सदस्य है जो अन्य जगहों पर बैठ साइबर ठगी करते है, जिसमें छह सदस्य चकिया में बैठ साइबर ठगी के पैसों को ठिकाना लगाते थे. इन्हीं बदमाशों में दिलशान अहमद चकिया वार्ड 27, असािफ जमाल रामकरण पकड़ी वार्ड 11, शंभू तिवारी चकिया, संदीप कुमार छया छपरा वार्ड चार, रविरंजन कुमार शीतलपुर वार्ड नंबर सात तथा इरशाद शेखी चकिया वार्ड 24 को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि फेसबुक आइडी बनाकर, बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर एवं फेक पुलिस बन कर लोगों से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने एवं अन्य साइबर अपराध करने की बात की. पुलिस ने इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल की जांच में पाया कि बहुत से संदिग्ध खाता, एटीएम आदि का लेनदेन हुआ है, जिस पर विभिन्न राज्यों से शिकायत दर्ज है. पुलिस ने बताया कि ये लोग वाट्सएप कॉल के माध्यम से पैसा लेन-देन एवं फ्रॉड करने की बात करते थे. इस मामले में पुलिस ने 12 अपराधियों को चिन्हित किया है, जिसमें कुछ साइबर अपराधी राज्य से बाहर रहकर विभिन्न प्रकार से लोगों से ठगी कर पैसे को यहां गैंग के साथियों के खाते में विभिन्न श्रोतों से भेजते है. डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि इनलोगों के विरूद्ध कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो इनके गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है