Motihari: 70 लाख की चोरी में बंजरिया से एक बदमाश गिरफ्तार

बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला से अंतरराज्जीय चोर गिरोह का एक बदमाश पकड़ा गया. उसके पास से लाखों रूपये के किमती घड़ी बरामद हुआ है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 22, 2025 10:24 PM

Motihari:मोतिहारी . बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला से अंतरराज्जीय चोर गिरोह का एक बदमाश पकड़ा गया. उसके पास से लाखों रूपये के किमती घड़ी बरामद हुआ है. गिरफ्तार चोर राकेश कुमार दारोगा टोला के अंकित पंडित का पुत्र है. उसके पास से नौ लाख रुपये के 11 घड़ी बरामद हुआ है. प्रत्येक घड़ी की किमत करीब एक लाख रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, गुजरात के राजकोट डीसीबी थाना अंतर्गत राधिका घड़ियाल नामक शो-रूम से 17 अप्रैल की रात शटर तोड़ 70 लाख की किमती घड़ी व चार लाख कैश की चोरी हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की. उसके बाद घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर राजकोट की पुलिस मंगलवार को मोतिहारी पहुंची. बंजरिया पुलिस के सहयोग से दारोगा टोला में छापेमारी कर बदमाश राकेश कुमार को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया. छापेमारी में बंजरिया व राजकोट की पुलिस शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है