Motihari: सड़कों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
बेलवा घाट से भाया ढाका-मोतिहारी, अरेराज करीब 78 किमी की दूरी के बीच डाक बम कांवरियों की सेवा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी.बेलवा घाट से भाया ढाका-मोतिहारी, अरेराज करीब 78 किमी की दूरी के बीच डाक बम कांवरियों की सेवा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. गेरूआ वस्त्र से पटा रहा मार्ग. डाक बम को कोई गर्म पानी दे रहा था तो कही दवाइयां लगायी जा रही थी. कांवरियों में महिला व युवतियों की भी संख्या कम नहीं थी, जो पुरुषों को पीछे छोड़ आगे निकलती देखी गयी. गुरुवार की पूरी रात बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है के नारों से गूंजता रहा. जगह-जगह लाइटिंग के साथ सेवा शिविर में सेवक के साथ चिकित्सक दवा के साथ मौजूद दिखे. भोलेनाथ व डाक बम कांवरियों के प्रति उत्साह इतना दिखा की गांव से लेकर शहर तक पुरुषों से ज्यादा महिला व युवतियों की टोली सेवा को आतूर दिखी. महिलाएं डाक बम कांवरियों की सेवा के साथ पैर छूकर आशिर्वाद लेते हुए सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज की दिशा में घूमकर भगवान भोलेनाथ से हाथ जोड़कर मन्नत मांगती दिखी. मोतिहारी शहर के छतौनी, गांधी चौक, नगर भवन रोड, नगर थाना चौक, चांदमारी चौक, बलुआ, रघुनाथपुर, बालगंगा, बैरिया होते तुरकौलिया तक 12 किमी की दूरी में शाम 07 बजे से रात्रि 01 बजे तक भीड़ ऐसी थी की मानो पूरा शहर घर छोड़ सड़कों पर आ गया हो. माता, बहनें, बेटियां व भाई सेवा में किसी से कम नहीं दिखी. चहूंओर एक ही नारा बाबा एक सहारा का जयघोष होता रहा. गुरुवार देर रात मंदिर का पट खोला गया, जहां अरेराज शिवालय बोल बम के नारों के जयघोष से गूंज उठा. साथ ही सुरक्षा की भी मुक्कमल व्यवस्था थी. भक्तों के अनुसार अनंत चतुर्दशी को जलाभिषेक के लिए शुक्रवार को भी बेलवाघाट बागमती नदी से श्रद्धालू जलबोझी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
