Motihari : सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

जयसिंहपुर उतरी पंचायत के राजपुर में एक पांच वर्षीय बच्चें की सर्पदंश से मौत हो गई है. मृतक बच्चा कृष्णा मांझी का पुत्र आर्यन कुमार है.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 19, 2025 10:21 PM

Motihari : तुरकौलिया. जयसिंहपुर उतरी पंचायत के राजपुर में एक पांच वर्षीय बच्चें की सर्पदंश से मौत हो गई है. मृतक बच्चा कृष्णा मांझी का पुत्र आर्यन कुमार है. बताया जाता है कि आर्यन घर पर खेलकर पीछे अपने चाचा के घर जा रहा था. जाने में एक तरफ भूसा और एक तरफ लकड़ी रखा हुआ था. इसीबीच उसके पैर में सर्प ने काट लिया. वह अभी उतना कुछ नही बोलता था. वह घर पर आया और कुछ इशारा कर रहा था. वह बस सर्प जैसा बता रहा था. परिजन कुछ समझे तो उसे सदर अस्पताल मोतिहारी ले जा रहे थे. रास्ते मे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला झखिया से पकड़ा गया

मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाले किशोर को पकड़ा है. वह बंजरिया थाना क्षेत्र के झकियां का रहने वाला है. पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि गाड़ी के सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद अग्रतर कारवाई की गयी है. कहा कि गत 9 जुलाई को 26051 पाटलीपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर चैलाहां-सेमरा स्टेशन के बीच पत्थर मारने की घटना हुयी थी. इसमें गाड़ी के कोच संख्या सी 3 का शीशा टूट गया था. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी, वही जांच के क्रम में गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज गोरखपुर से मंगाकर अवलोकन किया गया. जिसके आधार पर चिन्हित करते हुए उक्त किशोर को पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है