Motihari : कोटवा प्रखंड के बलुआ बिजवनी गांव से 436 बोरा उर्वरक जब्त
सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी का गोरख धंधा बेखौफ फल-फूल रहा है.
Motihari : मोतिहारी. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी का गोरख धंधा बेखौफ फल-फूल रहा है. कृषि विभाग इस पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बनकटवा प्रखंड के बलुआ बिजवनी गांव में कृषि विभाग ने छापेमारी कर 436 बोरा उर्वरक जब्त किया. साथ ही उक्त व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बनकटवा प्रखंड के कृषि पदाधिकारी से सूचना मिली की प्रखंड के बलुआ बिजवनी गांव में विजेन्द्र कुमार के घर में अवैध रूप से 308 बोरा यूरिया, 50 बोरा फास्फेट एवं छह बैग पोटाश रखा हुआ है. सूचना पर टीम द्वारा पहुंच कर बिल वाउचर की मांग की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा कागजात नहीं उपलब्ध कराया गया. उक्त उर्वरक को जब्त कर लिया गया. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी ने उक्त व्यक्ति पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. डीएओ ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखेरी पर लगातार कार्रवाई चल रही है. सीमावर्ती प्रखंडों में तो यह कार्रवाई तेजी से हो रही है. बताया जाता है कि जिला के आदापुर, छौड़ादानो, बनकटवा प्रखंड के महुआवा, कटकेनवा, रघुनाथपुर, लक्ष्मण नगर, इमलिया, रसा, विद्ववासिनी, हनुमान नगर, चंद्रमन, कोरैया, मटिअरवा, बड़हरवा, गुलरिया, जोलगांवा, अगरवा, रेगानिया एवं बलुआ सहित तमाम सीमावर्ती क्षेत्रों में जमोखरी एवं कालाबाजारी जारी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
