मोतीझील व पीपराकोठी झील के पर्यटकीय विकास पर खर्च होंगे 30 करोड़
शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील व पीपराकोठी झील की स्वरूप अब बदलने वाली है.
Motihari: मोतिहारी.शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील व पीपराकोठी झील की स्वरूप अब बदलने वाली है. दोनों झीलों को पर्यटकीय रूप देने के लिए पहल तेज कर दी गयी है. इन दोनों झीलों पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. स्थायी वित्त समिति की हुई बीते दिनों बैठक में इसकी स्वीकृति के साथ राशि की अनुशंसा कर दी गयी है. मोतीझील के पर्यटकीय विकास पर 14 करोड़,99 लाख 88400 व पीपराकोठी झील के विकास पर 14 करोड़ 97 लाख 37 हजार दो सौ रुपये खर्च किये जाएंगे.पर्यटन विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति के बाद आगे की गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. मोतीझील में रोविइंग क्लब के पास संरचनाएं बनेंगी. तो वहीं पीपराकोठी में वाटर पार्क बनाया जाएगा.बताया गया है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह व नगर विधायक प्रमोद कुमार की पहल से यह योजना आगे बढ़ रही है.
प्रथम किस्त के रूप में चार-चार करोड़ की होगी निकासी
योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष-2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में चार करोड़ रुपये दोनों झीलाें पर व्यय व निकासी की स्वीकृति होगी और इस बाबत अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा. किसी तरह की तकनीकी समस्या न हो,इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा और पर्यटकीय स्थल के रूप में दोनों झीलों को सजाया व संवारा जाएगा.
स्वीकृति प्रारूप के अनुमोदन के साथ शुरू हो जाएगा काम
बताया गया है कि पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृति प्रारूप के अनुमोदन के साथ आगे की गतिविधियों को प्रारंभ कर दिया जाएगा. योजना के प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति पर्यटन विभाग के मंत्री द्वारा दी जाएगी. दोनों झीलें शुरू से ही जिले के लिए खास आकर्षण का केन्द्र बिन्दू रही हैं और इसके पर्यटकीय विकास होने से पूरी स्वरूप बदल जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
