Motihari : ट्रक के तहखाने से 2556 लीटर विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित बीपीएल पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय मार्ग 27 से एक मालवाहक ट्रक को जब्त किया है.

By HIMANSHU KUMAR | December 7, 2025 5:12 PM

पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से किया गिरफ्तार चकिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित बीपीएल पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय मार्ग 27 से एक मालवाहक ट्रक को जब्त किया है. उक्त ट्रक में अलग से एक तहखाना बनाकर रखी गई कुल 2556 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की है. मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ट्रक चालक से बरामद शराब और सम्मिलित शराब कारोबारी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. ट्रक चालक शिशुपाल कुशवाहा परसौनी फ़ाजीनगर थाना पढ़ेरवा जिला कुशीनगर ,उत्तर प्रदेश का निवासी है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की 375 एमएल का 2400 पीस (432 लीटर), रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की 375 एमएल का 1176 पीस (441 लीटर), रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की 750 एमएल का 2244 पीस (1683 लीटर) कुल 2556 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. छापेमारी में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई राजू कुमार राजू, एसआई मौसम कुमार, एसआई साक्षी स्नेहा, एसआई मोहिनी कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है