Motihari: पुलिस क्लब की 2.5 एकड़ जमीन को कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित पुलिस क्लब को फिर से अस्तित्व में लाया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले क्लब की 2.5 एकड़ अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 5, 2025 10:24 PM

Motihari: मोतिहारी.शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित पुलिस क्लब को फिर से अस्तित्व में लाया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले क्लब की 2.5 एकड़ अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस क्लब की 2.5 एकड़ जमीन को भू-माफियाओं व पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उसके बाद पुलिस कॉलोनी का निर्माण होगा. फिलहाल तीन सौ बैरक के निर्माण की स्वीकृति मिली है. सोमवार से बैरक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बैरक निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले भूमि-पूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने नारियल फोड़ा, उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. उन्होंने कहा कि खाली जमीन पर पुलिस पदाधिकारियों के रहने के लिए सरकारी आवास निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है. उनके साथ वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार के अलावा पुलिस भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे.

बताते चलें कि बेलबनवा स्थित पुलिस क्लब में सरकारी आवास थे, जिसमें वर्षों पहले पुलिस कर्मी अपने परिवार के साथ रहते थे. धीरे-धीरे भवन जर्जर होते गया. पुलिस कर्मी अपने परिवार को लेकर किराये के मकान या अन्य सरकारी आवास में रहने लगे. चार-पांच कोठरी का एक बैरक है, जिसमे कुछ पुलिस कर्मी आज भी रहते है. इस बीच पुलिस क्लब की खाली जमीन पर भू-माफियाओं की नजर पड़ी. पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिल भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है