Motihari: मोदी सरकार के 11 साल है देश के लिए अमृत काल

यह अवधि विकसित भारत का अमृत काल हैं जिसमें सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए 11 साल पूरे हुए हैं.

By AMRITESH KUMAR | June 11, 2025 6:46 PM

Motihari: सिकरहना.केन्द्र में मोदी सरकार के 11वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह ने कहा हैं कि यह अवधि विकसित भारत का अमृत काल हैं जिसमें सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए 11 साल पूरे हुए हैं. मोदी शासन काल के इन 11 वर्षों में किसानों, गरीब वंचितों, नारी शक्ति, व्यापार सुगमता, स्वास्थ्य सेवाएं, मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन को आसान बनाने वगैरह के लिए बेहतरीन काम हुए हैं. पूर्व मंत्री सिंह बुधवार को ढाका भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल सहनी, विनोद तिवारी अधिवक्ता, डॉ सुनील सिन्हा, राजमंगल पटेल सहित अनेक लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है