Motihari: अभियान बसेरा-2 के तहत 11 महादलित परिवारों का पुर्नवासन किया गया
. प्रखंड में सामाजिक न्याय और मानवीय गरिमा की दिशा में एक सराहनीय पहल सामने आई है.
घोड़ासहन. प्रखंड में सामाजिक न्याय और मानवीय गरिमा की दिशा में एक सराहनीय पहल सामने आई है. वर्षों से घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के समीप जीर्ण शीर्ण स्थिति में जीवन यापन कर रहे 11 महादलित परिवारों को अब सुरक्षित और सम्मानजनक ठिकाना मिल गया है. अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत घोड़ासहन अंचल प्रशासन द्वारा इन परिवारों का विधिवत पुनर्वासन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी परिवार लंबे समय से असुरक्षित परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे थे. अंचल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौजा घोड़ासहन उर्फ कोटवा, थाना नंबर–8, अंचल घोड़ासहन अंतर्गत लैन बसवरिया, वार्ड संख्या–10 में भूमि चिन्हित कर बंदोबस्ती के माध्यम से कुल 11 लाभुकों को बसाया गया. अंचलाधिकारी आनंद कुमार ने बताया की पुनर्वासित लाभुकों में अनिता देवी, पति राजा धनकर, चंद्रकला देवी, पति राजेश धनकर, ज्योतिका देवी, पति दिलीप कुमार, पूनम कुमारी, पति मनोज कुमार, विनोद धनकर, पिता विलास धनकर,वैजू धनकर, पिता शूकु धनकर, धर्मेंद्र धनकर, पिता विलास धनकर, प्रमोद धनकर, पिता मौजेलाला धनकर, नाथू धनकर, पिता स्व. मोहन धनकर, शत्रुध्न धनकर, पिता स्व. बुद्धू धनकर, अजय धनकर, पिता . स्व. राजेंद्र धनकर का नाम शामिल है. अंचलाधिकारी ने बताया गया कि यह भूमि खाता संख्या–11, खेसरा संख्या–984 के अंतर्गत बंदोबस्ती हेतु चिन्हित की गई है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी सकलदेव कुमार, दरोगा नवल किशोर पासवान, अंचल अमीन मुन्ना कुमार एवं कर्मचारी हरेराम पंडित उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
