ट्रक के तहखाने में छिपा कर लायी गयी थी शराब गिरफ्तार चालक गोपालगंज के बैकुंठपुर बलहां का निवासी मधुबन . उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 लाख रुपये मूल्य की यूपी निर्मित ब्रांडेड शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मधुबन उत्पाद थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल-ढाका रोड में गुप्त सूचना के आधार पर एक यूपी नंबर ट्रक को पकड़ा गया. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि पकड़ी दयाल इलाके से होकर अनिल कुमार नामक व्यक्ति द्वारा यूपी नंबर ट्रक से शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना की पुष्टि होते ही मधुबन उत्पाद थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और तलाशी ली. जांच के दौरान ट्रक में विशेष रूप से बनाए गए तहखाने से पशुचारे के बीच छिपाकर रखी गई 100 कार्टून ब्रांडेड शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. मधुबन उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब को यूपी से शातिर तरीके से लाया जा रहा था. ट्रक में तहखाना बनाकर शराब छुपाई गयी थी. उसके ऊपर से पशुचारा लादा गया था, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने शराब, ट्रक और पशुचारा तीनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां ले जाई जा रही थी. इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे किन लोगों को डिलीवर किया जाना था. गिरफ्तार ट्रक चालक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर बलहां निवासी अनिल कुमार है. उस पर प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
